news-details

CG: सुरक्षाबलों ने किया 5 IED बम बरामद, टला बड़ा हादसा.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 5 IED बम बरामद किया है. दरअसल, सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए एक दिन में 5 आईईडी बम को न सिर्फ ढूंढ निकाला, बल्कि सफलतापूर्वक उसे नष्ट भी कर दिया. बीजापुर पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि 14 अप्रैल की सुबह 9 बजे थाना बीजापुर स्थित कैम्प जैतालुर की 13वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सहस्त्र बल की टीम एरिया डोमिनेशन एवं डीमाईनिंग ड्यूटी पर गोरना मनकेली की ओर निकली थी. इस बीच डीमाईनिंग डयूटी के दौरान सुबह 9 बजे मनकेली गांव से आगे कच्चे मार्ग पर माओवादियों की ओर से लगाए गए 5 IED को डिटेक्ट किया.

माओवादियों ने कच्ची सड़क पर 2-2 किलो ग्राम के 3 बीयर बॉटल और 3-5 किग्रा के 2 टीफिन बम को 3-5 मीटर की दूरी पर सीरिज में लगा रखे थे, जो कमांड स्वीच से जुड़ा हुआ था. यानी नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाने का पूरा प्लान बना रखा था. लेकिन वक्त रहते बीडीएस बीजापुर की टीम ने न सिर्फ आईईडी को डिटेक्ट किया, बल्कि मौके पर IED को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर बड़े खतरे को टाल दिया. इस तरह सुरक्षाबलों की सतर्कता और सूझबूझ से माओवादियों के नापाक मंसूबों को विफल कर दिया गया. IED बरामद कर निष्क्रिय करने में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली.



अन्य सम्बंधित खबरें