news-details

सरायपाली : एसडीएम कार्यालय के पास मोटरसायकल ने मारी ठोकर, पैर में गंभीर चोट, लगा प्लास्टर

एसडीएम कार्यालय सरायपाली के पास हुए एक सड़क दुर्घटना में मोटरसायकल में बैठे युवक के पैर में गंभीर चोट आई है, मामले में पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.  

बालसी निवासी अयोध्या प्रसाद चौधरी ने बताया कि भंवरपुर रोड में उसकी किराने की दुकान है, तथा 04 अप्रैल 2025 को वह अपने पुत्र भुवनेश्वर चौधरी के साथ अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GZ 1779 से सरायपाली बाजार करने जा रहा था. इसी दौरान लगभग शाम 7:00 बजे एसडीएम कार्यालय सरायपाली के पास उसे मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GT 4250 का चालक अपने मोटर सायकल को तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन लहराकर चलाते हुए अयोध्या की मोटर सायकल में ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया था जिससे मोटरसायकल में बैठे भुवनेश्वर चौधरी के बायें पैर में गंभीर चोंट आई आने से श्याम हास्पिटल भंवरपुर में ले जाकर भर्ती कराया गया, जिसके पैर में है प्लास्टर लगा है, तथा चलने लायक नही है.

मामले में अयोध्या प्रसाद की मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गई है जो घर में है, तथा आरोपी अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GT 4250 को अपने घर ले गया है.

मामले में पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध धारा 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें