
तेन्दूकोना : 50 नग देशी प्लेन शराब जप्त
तेन्दूकोना पुलिस ने 21 अप्रैल 2025 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम भीखापाली में एक आरोपी से 50 नग देशी प्लेन शराब जप्त किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की डिपरापारा तालाब महुआ पेड़ के नीचे ग्राम भीखापाली में आरोपी मुकेश सोनी पिता मुखबीर सोनी उम्र 40 वर्ष के द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु रखा है, सूचना पर पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर आरोपी मुकेश सोनी को पकड़ी जिसके कब्जे से एक सफेद नीला लाइनिंग रंग के प्लास्टिक बोरी में भरे 50 नग देशी प्लेन शराब (शोले) प्रत्येक में 180-180 ml भरी हुई कुल मात्रा 9000ml कीमती करीबन 4000 रूपये मिलने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें