
खल्लारी : बाड़ी में तार का घेरा लगा रहे व्यक्ति से डंडा और कुल्हाड़ी से मारपीट कर किया लहूलुहान, मामला दर्ज
खल्लारी थाना अंतर्गत ग्राम आमाकोनी में अपने बाड़ी में तार का घेरा लगा रहे एक व्यक्ति से डंडा और कुल्हाड़ी से मारपीट कर उसे खून से लहूलुहान कर दिया गया, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम आमाकोनी थाना खल्लारी निवासी चुम्मन लाल जगत का बाड़ी घुनेसर मोगरे के बाड़ी से लगा हुआ है, जिसमें तार से घेरा लगा था तथा वह हवा तुफान से गिर गया था. जिसे चुम्मन लाल के पिताजी मनहरण लाल जगत 18 अप्रैल 2025 को सुबह उठाकर फिर से घेरा कर रहे थे.
इसी दौरान करीबन 06:30 बजे उनका पड़ोसी घुनेसर गोंगरे पुराना रंजिश को लेकर मेरे बाड़ी में क्यों आये हो कहकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच करते हुये हाथ में रखा डण्डा से मारने के बाद पास में रखे कुल्हाड़ी से चुम्मन लाल के पिताजी के सिर पर मार दिया.
इससे चुम्मन लाल के पिताजी के गिर जाने पर घुनेसर मोंगरे उनके गला को भी दबा दिया जिसे देखकर गनीराम मोंगरे और उसकी पत्नी उत्तरा मोगरे के चिल्लाने पर चुम्मन लाल घर से बाड़ी की ओर आया तो देखा कि उसके पिताजी खून से लतफथ थे, जिसे प्राईवेट गाड़ी व्यवस्था कर जिला अस्पताल महासमुन्द ले जाकर ईलाज कराया गया.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.