
महासमुंद : करंट लगने से बायसन की मौत, मौके पर पहुंचा वन विभाग
महासमुंद जिले के खल्लारी वन क्षेत्र में नेशनल हाईवे क्रमांक 353 के करीब खल्लारी मातेश्वरी पहाड़ी के नीचे वन कक्ष क्रमांक 182 में बायसन (बन भैसा) और बुंदी बाग के करंट लगने से दर्दनाक मौत होने की खबर सामने आई है.
बताया जा रहा है कि अज्ञात आरोपीयों ने हाईटेंशन बिजली पोल से करीब 4 सौ मीटरर लम्बे तार को फैला कर घटना को अजाम दिया होगा, ऐसे अनुमान लगाया जा रहा है. तथा अज्ञात आरोपीयों द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद अपने बिजली तार वहां से लेके चले गए, उक्त घटना बिति रात्रि की बताया जा रही है, वहीँ इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय वन अमला घटना स्थल पर पहुंचकर जाँच कर रही है.अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें