news-details

सरायपाली : डीईओ से मनचाहा आदेश दिलाने, लेटरपैड में संयोजक ने किया खेल।

बीईओ कार्यालय सरायपाली का मामला, एक ज्ञापन में आरोप तो दूसरे में अनुभवी का हवाला।

संघ के चंद पदाधिकारियो के द्वारा अपने निहित स्वार्थ के लिए वरिष्ठ अधिकारियो को गुमराह करने का खेल शुरू हो गई है। कर्मचारी संघ के संयोजक के द्वारा ऐसा बकायदा किया गया है। वर्ष 2023 में जिस सहायक ग्रेड 02 के उपर कई आरोप लगाये थे। वर्ष 2025 में संयोजक ने उसी सहायक ग्रेड 02 को अनुभवी बताकर उक्त कार्यालय में पदांकित किये जाने की मांग किया है। यह मामला बीईओ कार्यालय सरायपाली का है। इन दोनो ज्ञापन से अब कई सवाल उठ रहा है।

छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन सरायपाली संघ के संयोजक चन्द्रहास पात्र है। इनके द्वारा 16 मार्च 2023 को बीईओ सरायपाली को ज्ञापन दिया गया था। जिस ज्ञापन में सूर्यकान्त मिश्रा के कार्यालयीन समय में अनुपस्थित रहने, जीपीएफ पार्ट फाइनल राशि आहरण हेतु अनावश्यक रूप से पैसे की मांग किये जाने का आरोप लगाया था। इस ज्ञापन के साथ बीईओ प्रकाश चन्द्र मांझी ने 31 अगस्त 2023 को सूर्यकान्त मिश्रा सहायक ग्रेड 02 का व्यवस्था समाप्ति हेतु जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द को पत्र लिखा था। श्रीमती मीता मुखर्जी तात्कालीक डीईओ महासमुन्द ने 14 सितम्बर 2023 को आदेश जारी किया। जिसमें सूर्यकान्त मिश्रा को कुडेकेल स्कूल में व्यवस्था किया गया।

वर्ष परिवर्तन हुआ तो संयोजक चन्द्रहास पात्र का मन भी परिवर्तन हो गया। श्रीपात्र ने सूर्यकान्त मिश्रा को बीईओ कार्यालय सरायपाली में वापस पदांकित करने हेतु ज्ञापन 15 जनवरी 2025 को डीईओ महासमुन्द को दिया। ज्ञापन के अनुसार बीईओ कार्यालय सरायपली के सहायक ग्रेड 02 के द्वारा वित्तीय कार्य वेतन आहरण, सेवानिवृत्त शिक्षको का प्रकरण, सेवा पुस्तिका अद्यतन एवं अन्य कार्य लंबित रखा जाता है। जिससे शिक्षको में रोष है। इसलिए सूर्यकान्त मिश्रा अनुभवी लेखापाल की मांग किया है। इस ज्ञापन की मांग पर मोहन राव सांवत डीईओ महासमुन्द ने 17 जनवरी 2025 को सूर्यकान्त मिश्रा का संलग्नीकरण बीईओ कार्यालय सरायपाली में कर दिया।

इस सम्बंध में चन्द्रहास पात्र से मोबाइल से चर्चा करने पर बताया कि उन्होने दोनो ज्ञापन पत्र में स्वयं ही हस्ताक्षर किये है। सचिव अनिल से बाकी पूछ कर बताउंगा। इस मामले की खबर कृपया मत छापिये। प्रकाशचन्द्र मांझी बीईओ सरायपाली ने बताया कि इस सबंध पर मुझे कोई जानकारी नही है। जो भी हुआ है, जिला कार्यालय महासमुन्द से किया गया है।


अन्य सम्बंधित खबरें