news-details

आतंकी हमले के बाद श्रीनगर में फंसे छत्तीसगढ़ के 65 पर्यटक सुरक्षित लौट रहे वापस

रायपुर। Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद छत्तीसगढ़ के 65 पर्यटक कुछ समय के लिए श्रीनगर में फंस गए थे। प्रशासन ने सभी को श्रीनगर के एक होटल में सुरक्षित ठहराया था। अब खबर है कि सभी लोग बस के माध्यम से अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो चुके हैं।


इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रामअवतार श्रीनगर में मौजूद थे। उन्होंने एक वीडियो जारी कर बताया कि “श्रीनगर में अब स्थिति सामान्य हो गई है। पर्यटक धीरे-धीरे सड़क मार्ग से वापस लौट रहे हैं। मैं भी बीते चार दिनों से श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में था और अब अपने परिवार के साथ छत्तीसगढ़ लौट रहा हूं।”





गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद स्थानीय प्रशासन और सेना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित की। श्रीनगर से लौटने वाले लोगों के लिए रामबन का मार्ग भी भूस्खलन के कारण कुछ समय के लिए बंद था, लेकिन अब उसे खोल दिया गया है, जिससे यात्रा फिर से सुचारू हो गई है।


हमले में 26 लोगों की हुई थी मौत


बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. आतंकी हमले में सबसे ज्यादा जान गंवाने वाले लोगों में महाराष्ट्र से हैं. महाराष्ट्र के 6 पर्यटकों की मौत हुई है. गुजरात-कर्नाटक के 3-3 लोगों को मौत हुई है. वहीं छत्तीसगढ़ के कारोबारी दिनेश मिरानिया की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई.


अन्य सम्बंधित खबरें