
गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी, पहलगाम आतंकी हमले के बाद दी थी सर्जिकल स्ट्राइक की चेतावनी
डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले की दुनियाभर में निंदा की जा रही है। टीम इंडिया के हेड गौतम गंभीर ने भी पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक करने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद बुधवार को आईएसआईएस कश्मीर (ISIS Kashmir) नामक संगठन ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। धमकी के बाद गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस से इस मामले में तत्काल एक्शन लेने की मांग की है। दिल्ली के राजेंद्र नगर पुलिस थाने के एसएचओ और सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि गौतम गंभीर ने औपचारिक रूप से केस दर्ज करने की मांग की है।
पुलिस से मांगी सुरक्षा
गौतम गंभीर ने इस धमकी के बाद पुलिस अधिकारियों से अपने परिजनों के साथ करीबी लोगों की सुरक्षा की भी मांग की है। बताया जा रहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने इस मामले में गहनता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने गंभीर के साथ उनके प्रियजनों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है।
गौतम गंभीर को 2 धमकी भरे ईमेल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मंगलवार 22 अप्रैल को गौतम गंभीर को दो धमकी भरे ईमेल मिले थे। पहला ईमेल दोपहर को तो दूसरा शाम को आया था। इन दोनों ही ईमेल ‘आई किल यू’ लिखा हुआ था। ये ईमेल आईएसआईएस कश्मीर की ओर से भेजे गए हैं। ये ईमेल गंभीर को उनके पहलगाम आतंकी हमले पर दिए गए बयान के बाद आए हैं।
गंभीर ने दी थी सर्जिकल स्ट्राइक की चेतावनी
बता दें कि गौतम गंभीर ने मंगलवार को पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा करते हुए अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट किया था। गंभीर ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना। इसके जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी ही पड़ेगी। भारत स्ट्राइक करेगा। बता दें कि इस आतंकी हमले की निंदा सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद सिराज जैसे कई क्रिकेटरों ने की थी।