
CG : सुशासन तिहार में विराट कोहली से मिलने के लिए लिखा आवेदन, एक से बढ़कर एक आवेदन हो रहे है वायरल.
सुशासन तिहार में एक से बढ़कर एक आवेदन वायरल हो रहे है. कोई शादी के लिए तो कोई बाइक के लिए आवेदन लिख रहे है. वहीं सरगुजा के एक युवक ने सुशासन तिहार में भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली से मिलने की अर्जी लगाई है. कोहली का यह फैन सरकारी माध्यम से अपने चहेते खिलाड़ी से मिलने की उम्मीद लगाए बैठा है, जिससे पूरे उत्तर छत्तीसगढ़ में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है.
बताया जा रहा है कि, छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक के छोटे से गांव परसा के रहने वाले मनोहर लाल उइके ने एक ऐसी अर्जी दी है जिसने सरकारी अधिकारियों को असमंजस में डाल दिया है. मनोहर ने सरकार द्वारा आयोजित सुशासन तिहार के दौरान देश के मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली से मिलने की इच्छा जताई है.
राज्यभर में सुशासन तिहार के पहले चरण में हजारों आवेदन आए, जिनमें बिजली, पानी, राशन, सड़क और सरकारी योजनाओं से जुड़े अनुरोध थे. लेकिन जब अधिकारियों के हाथ मनोहर का आवेदन लगा, तो सभी चौंक गए. उसने लिखा कि वह विराट कोहली का बहुत बड़ा फैन है और उनसे मिलने की उसकी बरसों पुरानी इच्छा है. मनोहर ने अर्जी में बताया कि न तो उसके पास किसी बड़ी पहचान है और न ही इतना साधन कि वह कोहली तक पहुंच सके. इसलिए वह चाहता है कि सरकार उसकी मदद करे और उसे विराट कोहली से मिलवाए. आवेदन पढ़ने के बाद अफसरों को भी समझ नहीं आ रहा कि इसका निराकरण कैसे करें.
अधिकारियों के मुताबिक आवेदन में लिखने के लिए कोई तय प्रक्रिया नहीं है, क्योंकि यह न तो किसी योजना से जुड़ा है और न ही किसी शिकायत से. लेकिन मनोहर की मासूम इच्छा और उसकी उम्मीदों ने इस अर्जी को खास बना दिया है. उत्तर छत्तीसगढ़ में यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है.