
CG : तेज आंधी तूफान से टूटा गरीबों का घर, कई परिवार हुए बेघर, नहीं मिल पाया आवास योजना का लाभ
छुईखदान। गुरुवार शाम को क्षेत्र में आए तेज आंधी बारिश से ग्राम उदयपुर के दर्जनों गरीब परिवारों के घरों में लगे टीम शेड उड़ गए, गरीब परिवारों के घर का छत उड़ जाने से बेघर हो गए हैं, गर्मी अपने चरम सीमा पर है तापमान 40 पार चल रहा है, और बिना छत के घर में रहना नामुमकिन है, इन परिवारों के रहने के लिए प्रशासन के मदद की आवश्यकता है, आंधी लगभग 35 से 40 मिनट तक लगातार चला जिसमें दुकानों घरों शासकीय भवनों पर लगे हुए टीन शेड उड़ गए हैं।
गलत सर्वे के चलते अत्यंत गरीब परिवारों को अभी तक नहीं मिल पाया है आवास योजना का लाभ
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवासहीन परिवारों को आवास दिलाने के लिए शासन के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है पूर्व में किए गए गलत आवास सर्वे के चलते अत्यंत गरीब परिवार को छोड़कर जिनकी पूछ परख एवं पंचायत में अच्छी पकड़ होने वाले परिवारों को ही इस योजना का लाभ मिल पाया है,एवं अत्यंत गरीब परिवार का पहुंच व पंचायत में अच्छी पकड़ नहीं होने वाले परिवार आज ही आवास योजना से वंचित है.
वैवाहिक कार्यक्रमों में आंधी बारिश की खलल से भारी समस्या उत्पन्न
छत्तीसगढ़ में किसान एवं मजदूर परिवार अपना कृषि कार्य समाप्त कर अपने बच्चों का विवाह करते हैं,हाल में शादी का सीजन चल रहा है कई ऐसे परिवार है जिनके घरों में शादी चल रही है और उनका छत गायब है, ऐसे परिवार को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, इसके लिए प्रशासन को मदद करने की आवश्यकता है.