news-details

CG : उप सरपंच की हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

बीजापुर। जिले से एक और नक्सली वारदात की खबर सामने आई है। नक्सलियों ने ग्राम पंचायत बैनपल्ली (तारलागुड़ा क्षेत्र) के उप सरपंच मुचाकी रामा की बेरहमी से हत्या कर दी।

सूत्रों के अनुसार नक्सली ग्रामीणों की वेशभूषा में गांव में पहुंचे और उप सरपंच मुचाकी रामा को घर से बाहर बुलाकर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर नक्सली मौके से फरार हो गए।

पुलिस मौके पर पहुंची, जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नक्सली रामा को सुरक्षाबलों का सहयोग करने के शक में निशाना बना सकते हैं, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

इलाके में दहशत का माहौल

इस घटना के बाद बैनपल्ली गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में भय बना है और प्रशासन से सुरक्षा की मांग उठ रही है।


अन्य सम्बंधित खबरें