
बसना : पड़ोसी ने घर घुसकर महिला को पीटा, पेट में मारा लात
बसना के फोकटपारा में पड़ोसी ने घर घुसकर महिला से मारपीट की. आरोप है कि उसने महिला को धक्का देकर नीचे जमीन में गिराकर पेट को लात से मारा. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
वार्ड नं 11 फोकटपारा बसना निवासी दुलेश्वरी दुबे ने पुलिस को बताया कि 31 जुलाई को रात करीब 8 बजे उनका पड़ोसी विकास घर में घुसकर पुरानी रंजीश की बातों को लेकर दुलेश्वरी की बेटी निर्मला दुबे व उनके बेटे विशाल मिश्रा से वाद-विवाद कर गाली गलौज करने लगा, जिसे निर्मला ने मना किया तो विकास ने निर्मला को हाथ मुक्का से मारपीट कर धक्का देकर नीचे जमीन में गिराकर पैर से पेट को लात से मारते हुए जान से मारने की धमकी दी और पास में पड़े ईट को मारने के लिए उठा लिया था. मारपीट करने से निर्मला दुबे के सिर व पेट में चोंट आयी है. घटना को समलेश साहू, शरद ताम्रकार व मोहल्ले के अन्य लोग देखे सुने व बीच बचाव किये हैं.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी विकास के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 333-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.