news-details

भाजपा ने कांग्रेस पार्टी और नेता राहुल गांधी पर साधा निशाना

बीजेपी नेता शहज़ाद पूनावाला ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत की संवैधानिक संस्थाओं और चुनाव प्रणाली पर शक कर रहे हैं, जो पूरी दुनिया में सराही जाती है।

भाजपा ने पटना में आयोजित कांग्रेस कमेटी की बैठक और राहुल गांधी द्वारा विदेशी अख़बार को दिए बयान पर निशाना साधा है। बीजेपी नेता शहज़ाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी द्वारा भारत विरोधी बयानों को देखते हुए कांग्रेस का नाम बीवीसी कर देना चाहिए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार भारत की संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाते रहे हैं।

बीजेपी नेता शहज़ाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता भारत के जिस चुनाव प्रणाली का डंका पूरे विश्व में बजता है, उसपर लगातार शंका करने का काम कर रहे हैं।
वहीं बीजेपी नेता शहज़ाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी मास मोबिलाइजेशन का गेम खेल रहे हैं। राहुल गाँधी बिना किसी सबूत और प्रूफ के बाबा साहब भीम राव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान व्यवस्था के खिलाफ गेम खेल रहे हैं।
बीजेपी नेता शहज़ाद पूनावाला ने कहा कि अब राहुल गांधी के साथ न जेनरेशन जी है और न ही जेंट्री। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी के लेख का हवाला देते हुए कहा कि अब राहुल गांधी और इनके विचारों को जेन जी ने भी नकार दिया है। केवल इनके साथ जेनरेशन डायनेस्टी, जेनरेशन दरबारी बचा है।


अन्य सम्बंधित खबरें