news-details

खाद की कमी, भाजपा का विधानसभा धरना-प्रदर्शन

भाजयुमो युवा नेता रमेश पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार चुनाव के समय बहुत लोभ लुभावन वादे किए, चाहे युवा हो महिला हो बुजुर्गो हो चाहे किसान हो किसानों के बदौलत प्रदेश में आई कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहे जाने वाले यहाँ के अन्नदाताओं को हाथ मे कटोरा ही थमा दिया है और किसानों को खून के आंसू रोने पर मजबूर कर दिया।

कांग्रेस के राज में किसान हरदम परेशान हुआ, कभी बारदाने को लेकर तो कभी धान बेचने और भुगतान को लेकर परेशानी होती है, अभी खाद को लेकर छत्तीसगढ़ के किसान परेशान हैं। इस सरकार ने साढ़े नौ लाख मीट्रिक टन खाद की मांग की थी और केंद्र सरकार साढ़े नौ लाख के हिसाब से आपूर्ति प्रति वर्ष करती है। इस साल कांग्रेस सरकार ने 13 लाख मीट्रिक टन रासायनिक खाद की मांग की थी और यह सरकार किसानों को बोल रही है आप जैविक खेती करिए। जैविक खाद छत्तीसगढ़ में बढ़ कैसे रहा है इसका उत्तर सरकार को देना चाहिए। कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा कालाबाजारी की जा रही हैं,प्राइवेट सेक्टर में ज्यादा खाद आबंटित किया जा रहा है, सरकारी समितियों को कम खाद आवंटित किया जा रहा है। भूपेश सरकार किसानों को परेशान करना चाहती है। धान खरीद पाने में सरकार सक्षम नहीं है इसलिए तरह-तरह से किसानों को परेशान करने का काम सरकार के द्वारा किया जा रहा है।




अन्य सम्बंधित खबरें