
बलौदा : शराब के नशे में पति-पत्नी से मारपीट
सरायपाली क्षेत्र के बलौदा चौकी अंतर्गत ग्राम अंतरझोला में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में पति-पत्नी से मारपीट की, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
जानकी सिदार ने बताया कि वह ग्राम अंतरझोला में अपने मायके में अपने पति एवं बच्चों के साथ रहती है, तथा 22 मार्च 2025 को रात्रि खाना खाकर सपरिवार घर में बैठे हुये थे इसी दौरान करीब रात्रि 09:00 बजे गांव का पारेश्वर सिदार उनके घर के सामने आया और शराब के नशे में मां बहन की गाली गलौच करने लगा. जिसे जानकी के बुजुर्ग पिताजी कुलमणी सिदार समझाने के लिए गये तो वह उनके साथ वाद विवाद करने लगा जिसे देखकर जानकी और उसके पति मोहन सिदार भी गये और समझाने लगे तो पारेश्वर सिदार दोनो पति-पत्नि को मां बहन की गाली गलौच कर आज तुम्हे जान से मार दुंगा कहकर हाथ मुक्का से मारपीट किया.
मारपीट करने से दोनों को चोट आया है. घटना को गांव के चंद्रभानू नायक और रोहित वर्गे देखे सुने एवं बीच-बचाव किये हैं.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.