news-details

ब्रेकिंग सारंगढ़: नगरपालिका सारंगढ सीएमओ संजय सिंह, इंजिनियर तारकेश्वर नायक एवं प्लेसमेंट कर्मचारी आलोक मिश्रा के प्रताड़ना से तंग होकर समस्त सफाई कर्मचारी उतरे सड़क पर....!

सारंगढ़ एसडीएम के बंगले के पास हुवे इकट्ठे...

सफाई कामगारों ने कमबन्द, हड़ताल और अनशन करने की दी चेतावनी...

रायगढ़: सारंगढ़ नगरपालिका के समस्त कामगारों ने आज सुबह सीएमओ संजय सिंह और इंजीनियर तारकेश्वर नायक के ख़िलाफ़ प्रताड़ना से तंग आकर मोर्चा खोल दिया है। जिसमे पुरुषों के साथ ही भारी मात्रा में महिला कामगारों की उपस्थिति देखी गयी है। अपने प्रताड़ना से तंग आकर समस्त कामगारों ने एसडीएम बंगला में जाकर अपनी आपबीती सुनानी चाही, परन्तु गरीब और मजबूर मजदूर पुलिस फोर्स को देखकर भयग्रस्त हो गये। तभी उपस्थित एक कामगार ने अपनी बात को रखने के लिए मीडिया का सहारा लिया।

क्या ही आवेदन में-
एसडीएम को देने गये आवेदन के अनुसार सभी प्रार्थीगण नगरपालिका सारंगढ के सफाई कामगार कर्मचारी है, कुछ सफाई कर्मचारी नियमित है और कुछ प्लेसमेंट कर्मचारी के रूप में नियुक्त हैं और नियुक्त होकर नियमानुसार सारंगढ नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत कार्य कर रहे है। कोरोना संकमण पर भी
हम सभी सफाई कामगार नियमतः सफाई का काम किए है नगरपालिका के सी0एम0ओ0 संजय सिंह इंजिनियर तारकेश्वर नायक एवं प्लेसमेंट कर्मचारी आलोक मिश्रा तीनों मिलकर हम सफाई कर्मचारियों को यह कहकर परेशान एवं प्रताडित कर रहे हैं कि हम लोग जैसा कहेगें जितना समय तक कहेगें तुम लोगों को काम करना पड़ेगा जहां भेजेगें वहां जाना पडेगा। सी0एम0ओ0 एवं इंजिनियर कई दिनों से यह कहकर हम सभी सफाई कामगारों को यह कहकर परेशान एवं प्रताडित किया जा रहा है कि आलोक मिश्रा जैसा कहेगा वैसा काम तुम लोगों को काम करना पडेगा नही तो तुम लोग काम पर नहीं आना जबकि आलोक मिश्रा सफाई कामगार महिलाओं को गंदी-गंदी गाली गलौच कर परेशान एवं प्रताडित करता | महिला सफाई कामगार आलोक मिश्रा से परेशान एवं प्रताडित है जिसके संबंध में पूर्व में मौखिक में सी0एम0ओ0, अध्यक्ष एवं इंजिनियर तीनों को सूचना दी जा चुकी है। फिर भी सी0एम0ओ0, इंजिनियर के मिलीभगत होने के कारण कोई कार्यवाही आलोक मिश्रा के विरूद्ध में नही हुई है।
जबकि आलोक मिश्रा यह जानते हुए कि सफाई कामगार महिला श्रमिक है जो नगर के स्वच्छता को बनाए रखे है उक्त घटना को हम
सभी सफाई कामगार जानते है और उक्त घटना को भी कई लोग देखे है। हम सभी सफाई कामगार सी0एम0ओ0 संजय सिंह, इंजिनियर तारकेश्वर नायक एवं प्लेसमेंट अस्थाई कर्मचारी
आलोक मिश्रा के प्रताडना से परेशान एवं भयभीत होने के कारण इनके अधिनस्थ कार्य करना नही चाहते है। क्योंकि ये लोग लगातार हम सफाई कामगारों को सही समय पर न तो वेतन दे रहे है न तो झाडू ड्रेस एवं साफ करने की औजार उपलब्ध करा रहे है। फिर भी हम सफाई कामगार नगर के साफ सुविधा को देखते हुए कार्य कर रहे है। जबकि उक्त व्यक्ति लोग हम सभी सफाई कामगारों के हित के प्रतिकुल कार्य कर रहे है। हम सभी सफाई कामगारों को इनके अधीन न रखकर किसी अन्य अधिकारी के अधीन रखकर कार्य कराया जाये जिसमें हम सभी पूर्णतः सहमत है। हम सभी सफाई कामगार प्रार्थीगण उक्त घटना से अपमानित महसूस कर रहे है उक्त घटना से प्रार्थीगण की मानसिक स्थिति खराब हुई है।

अतः माननीय महोदय से निवेदन है कि उक्त हो रहे घटना के संबंध में शीघ्र संज्ञान लेते हुए उक्त सी0एम0ओ0. इंजिनियर एवं प्लेसमेंट कर्मचारी आलोक मिश्रा के विरुद्ध में उचित कानूनी कार्यवाही किया जाकर हम सभी प्रार्थीगण सफाई कामगार को इन तीनों के प्रताडना से मुक्ति दिलाकर न्याय प्रदान करने की कृपा करें। हम सभी कामगार माननीय महोदय से करबद्ध प्रार्थना करते है कि हम सभी
प्रार्थीगण के आवेदन पर शीघ कार्यवाही किया जावे, अगर हम प्रार्थीगण के द्वारा दिए गये आवेदन पर शीघ कार्यवाही अगर नहीं की जाती तो हम सभी प्रार्थीगण सफाई काम बंद कर हड़ताल एवं अनशन करने को बाध्य होंगे जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन की होगी।

अब देखना होगा कि संवेदनशील एसडीएम इस मामले में कार्यवाही करते हुवे तीनो के ख़िलाफ़ ठोस कार्यवाही करते हैं या गरीबों की पुकार उच्चासिंन पदाधिकारियों के सामने दब जाती है।




अन्य सम्बंधित खबरें