news-details

सारंगढ़ के गोमर्डा जंगल मे शिकार करने जंगल में बिछा रखा था करंट प्रवाहित तार… आरोपी को किया गया गिरफ़्तार...

रायगढ़। सारंगढ़ के गोमर्डा अभ्यारण्य में जंगल के भीतर करंट बिछाकर वन्य जीवों का शिकार करने का प्रयास करने के मामले में वन अमले ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सारंगढ़ के गोमर्डा अभ्यारण स्थित कनकबीरा परिसर के कक्ष क्रमांक928 पी एफ में जंगली जानवरों के अवैध शिकार के लिए बिछाये गए जी आई तार को जंगल में फैलाया गया है जिसकी सूचना वन विभाग को मिलने पर आर के सिसोदिया अधीक्षक गोमर्डा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अपने स्टाफ को दल बल सहित रवाना किया।

वन अमला ने मौके पर घेरा बंदी बनाकर घासीराम पिता जवाहर सिदार उम्र 40 वर्ष को पकड़ लिया बाकी जंगल की झाड़ियों में छिपकर भागने में कामयाब हो गए इस कार्यवाही में यशमोहन नायक प्रभारी रेंजर सारंगढ़ राजू सिदार डिप्टी रेंजर प स कनकबीरा मनबोध बरिहा परिसर रक्षक कनकबीरा होमेश्वर भारती वन रक्षक मंगल निषाद वनरक्षक रघुनाथ यादव वनरक्षक खगेश्वर रात्रे वनरक्षक दयाशंकर बरिहा वनरक्षक लुकदेश्चर सिंह ठाकुर रिटायर्ड वन रक्षक गोमर्डा अभ्यारण्य लोहर सींग सिदार देवेन्द्र साहू की मुख्य भूमिका रही है।




अन्य सम्बंधित खबरें