सीएम के आस्वाशन के बाद शिक्षको की हड़ताल स्थगित
सहायक शिक्षकों ने संभाला पदभार
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रंतीय आह्वान पर अपनी एकसूत्रीय मांग वेतन विसंगति को 11 दिसम्बर से रायपुर के बुढातालाब स्थित धरना स्थल पर आंदोलनरत थे।ब्लॉक अध्यक्ष सुलभ त्रिपाठी ने बताया कि हड़ताल के दौरान लोरमी ब्लॉक के समस्त सहायक शिक्षको ने गजब की एकजुटता का परिचय दिया,वही 18 दिनों तक चले इस आंदोलन में पूरे प्रदेश भर के सहायक शिक्षकों ने एकता की मिशाल पेश की। अभिजीत तिवारी ने बताया कि प्रदेश के इतिहास में यह प्रथम बार हुआ है कि जब प्रदेश के मुखिया, मुख्यमंत्री ने किसी कर्मचारी संगठन से बात की हो,अभी तक सिर्फ विभाग के सचिव ही बड़े -बड़े मुद्दों पर अपनी बात रखते आ रहे थे।
वही इस पर आगे राजेश्वर लोनिया,गजेश सांडे ने कहा कि 29 दिसम्बर से राज्य शासन ने स्कूलों में मिडलाइन मूल्यांकन आयोजित की है छात्र हित व आश्वाशन के पश्चात यह आंदोलन स्थगित हुआ है। आगे रामप्रसाद डिंडोरे,विमलेश विमल ने बताया कोई भी हड़ताल भले ही शून्य पर वापिस होती है,पर उसका परिणाम कभी भी शून्य नही रहा। आने वाले दिनों में प्रदेश के 1लाख 9 हजार सहायक शिक्षको को निश्चित ही सरकार लाभ प्रदान करेगी। प्रंतीय निर्देशानुसार लोरमी विकासखण्ड के सभी शिक्षको ने सामूहिक रूप से विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जॉइनिंग दी इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष सुलभ त्रिपाठी,गजेश सांडे राजेंद्र प्रसाद ,गजेश सांडे,अभिजीत तिवारी, निलेश दुबे,राजेश्वर लूनिया,ओमप्रकाश ध्रुव ,विनोद कुर्रे,नरेश दुबे,विमलेश विमल,नरेंद्र राजपुत,राकेश साहू,सतीश राजपुत,सुशील यादव,धनंजय बघेल, सुरेश साहू,संतोष राजपुत, ओमप्रकाश ध्रुव,राजेश अहिरवार, बेदराम राजपुत रूपेश राजपुत, अरविंद पांडेय,ओमप्रकाश ध्रुव, पोकल यादव, बलवन कैवर्त, प्रकाश ध्रुव, द्वारिका साहू प्रकाश ठाकुर,रूपेश राजपुत आदि सहायक शिक्षक उपस्थित रहे।