शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं में मानव संसाधन की भर्ती हेतु आवेदन 23 मई तक
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पन्द्रहवें वित्त आयोग सत्र 2021-22 हेतु हेल्थ ग्रांट्स के अधीन शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं (यूएचडबल्यूसी) में मानव संसाधन की भर्ती किये जाने हेतु 23 मई 2022 को शाम 04 बजे तक आवेदन मंगाए गए है। उन्होंने बताया कि आवेदक कार्यालयीन गुगल फर्म https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdX9k084AUhduz310X5ZaGwDrGqst18tBNrEIyd1UqYoqnvsw/viewform?usp=sf_link पर ऑनलाईन आवेदन कर सकतें है। विस्तृत जानकारी कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल तथा जिले की वेबसाईट www.mungeli.gov.in पर जाकर अवलोकन किया जा सकता है।
अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें