ड्रेसर, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती हेतु आनलाईन आवेदन 16 जून से 30 जून तक
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आज यहां बताया कि जिले के अंतर्गत तृतीय श्रेणी ड्रेसर ग्रेड 01, ड्रेसर ग्रेड 02, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इस हेतु आनलाईन आवेदन पत्र 16 जून से 30 जून तक आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन जिले की वेबसाईट www.mungeli.gov.in पर कर सकते हैं। निर्धारित समय के पूर्व प्राप्त एवं पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल अथवा जिले की वेबसाईट www.mungeli.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।
अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें