news-details

समय पर इलाज नहीं किया तो मरीज के परिजनों ने डॉक्टर को जमकर पीटा...

जिले के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर से मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला इलाज के लिए अस्पताल पहुंची थी। महिला बीमारी से परेशान थी और इलाज के लिए डॉक्टर से बार बार गुहार लगा रही थी।

आरोप है कि डॉक्टर ने इलाज में देर और आनाकानी की, जिससे मौके पर मौजूद परिजन गुस्सा गए और डॉक्टर से मारपीट कर दी। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। घटना के बाद अस्पताल के डॉक्टर्स ने काम बंद कर दिया है और सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही बहाल रखी हैं।

वहीं मारपीट के बाद डॉक्टर का कहना है कि मरीज के परिजनों ने दुर्व्यवहार किया और बेवजह मारपीट की। मामले में बीएमओ का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कलेक्टर से मिलेंगे। ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं करेंगे।

फिलहाल मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है और जांच कर रही है। उधर आईएमए ने सरकार को पत्र लिखकर मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आईएमए ने कहा है कि पिछले कुछ सालों में छत्तीसगढ़ में डॉक्टरों के साथ हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें