स्वास्थ्य विभाग में 385 पदों के लिए प्रक्रिया शुरू, ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन
बिलासपुर सम्भाग में स्वास्थ्य विभाग में सीधी भर्ती के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन भर सकेंगे। अलग अलग जगहों के लिए अलग अलग तिथि तय की गई है।
बिलासपुर संभाग के कार्यालय सम्भागीय सँयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में भी विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकली है। अलग अलग पदों के लिए अलग अलग योग्यता रखी गई है। इसके अतिरिक्त रायगढ़ व जांजगीर जिले में भी वेकेंसी निकली है।
पिछले दिनों वित्त विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद बिलासपुर सम्भाग में भर्ती शुरू हो गयी है। सर्वाधिक वेकेंसी सँयुक्त संचालक कार्यालय बिलासपुर में 231 पदों के लिए निकली है। यहां स्टाफ नर्स के 121पदों के लिए वेकेंसी निकली है।
जिसमे उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग की डिग्री होने के साथ ही राज्य नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी होना अनिवार्य किया गया है। रेडियोग्राफर के 9 पदों के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 12 वी बोर्ड पास होना जरूरी है।
नेत्र सहायक के 49 पदों के लिए आप्थेलमिक टेक्नीशियन की डिग्री मांगी गई है। इसके अलावा ओटी टेक्नीशियन के 18 पद ,रेफ्रिजरेटर मैकेनिक के 4 पद साईकेट्रिक नर्स के 24 पद सोशल वर्कर के 5 पद, ,मेडिकल लेब टेक्नोलॉजिस्ट के 1 पद है। यहां 20 जून से 5 जुलाई तक आवेदन भर सकते हैं।
सीएमएचओ कार्यालय बिलासपुर में भी 35 पदों पर भर्ती होगी। जिसमे ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक के 7 पद व ड्रेसर के 28 पदों पर भर्ती होगी। यहां 30 जून तक आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं।रायगढ़ के सीएमएचओ कार्यालय में फार्मासिस्ट,ड्रेसर,स्वास्थय संयोजक,डार्क रूमअसिस्टेंट के कुल 90 पदों पर भर्ती होगी।
जिसके लिए 20 जून से 11 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जांजगीर के सीएमएचओ कार्यालय में भी 29 विभिन्न पदों की भर्ती हो रही है। यहां 15 जुलाई तक आवेदन भरे जा सकते हैं। सभी आवेदन www. cghealth. nic. in पर ऑनलाइन माध्यम से भरे जा सकते हैं।