news-details

चोरी के पांच मोटर सायकल के साथ दो गिरफ्तार

सारंगढ़। जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर स्थित पुलिस चौकी कनकबीरा में तैनात प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विजय गोपाल द्वारा पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के निर्देशन एवं एसडीओपी प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर क्षेत्र में लगातार पुलिसिंग ब्यवस्था पेट्रोलिंग कर संदिग्ध ब्यक्तियों की चेकिंग किया जा रहा है जिसमें एक बड़ी सफलता पुलिस को मिली है जहां दो मोटर सायकल चोर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 5 मोटर सायकल जब्त किया है जिसको इन चोरों ने अलग अलग क्षेत्रों से चोरी कर घर में छिपा रखा था मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 14.09.2022 को चौकी कनकबीरा के द्वारा पेट्रोलिंग हेतु चौकी प्रभारी सउनि विजय गोपाल, सउनि पी.एल.चन्द्रा, प्रआर, 534, आर, 1084 के साथ पेट्रोलिंग पर ग्राम सालर की ओर रवाना हुए थे ग्राम सालर में दो ब्यक्ति संदिग्ध तौर पर मोटर सायकल में घूमते हुए मिले जिन्हे रोककर पूछताछ करने पर मोटर सायकल चोरी का होना बताये। चोरी मोटर सायकल को हरिहर दास बैष्णव के घर ग्राम बरभाठा ”“ब” में छिपा कर रखना बताये जिस पर दोनो का पृथक-पृथक मेमोरेण्डम कथन लेखबध्द कर गवाहो को लेकर ग्राम बरभाठा “ब” जाकर हरिहर दास बैष्णव के घर से 04 मोटर सायकल रखना पाया गया, उक्त चारों मोटरसायकल का प्रमाणिक दस्तावेज नही था जिससे चोरी का होना बताया गया। सभी मोटरसाइकल बारी-बारी से निकाल कर पेश किये एक मोटर सायकल स्वयं रखे थे जिनका विवरण 1. एक हिरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल रंग काला बैगनी बिना नम्बर जिसका चेचिस नं. MBLHA11ATF9D0 6575, इंजन नं.HA11EJF9D34149, कीमती 36000 / रू, 2. एक हिरो होण्डा सीडी डिलक्स काला बैगनी रंग का जिसमें cg 04 cw 5235 लिखा जिसका चेचिस नं.MBLHA11EHF99L09610, इंजन नं.HA11EA99L17710 कीमती 24000 / रू, 3. एक हिरो एचएफ डिलक्स काला नीला रंग का जिसका चेचिस नं. MBLHA11ATWWF0086, इंजन नं. HA11EJWWFO0890 कीमती 38000 / रू,, 4. एक काला रंग का पल्‍सर मोटर सायकल जिसमें CG 10 U 5607 जिसके नम्बर प्लेट के पीछे महाकाल लिखा है जिसका चेचिस नं. MD2A11CY7JWC30753, इंजन नं. DHYWJC8603 कीमती 90000 / रू. 5. एक हिरो होण्डा स्पेलेन्डर काला रंग का जिसमें CG 13 H 8772 जिसका चेचिस नं. MBLHA10EJ9HM 31847, इंजन नं. HA10E9HM87697 कीमती 22000 / रू, जुमला कीमती 2,10,000,//-रू., को मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहो के समक्ष वजह सबूती में जप्त कर कब्जा लिया गया है। आरोपियों के विरुद्ध चुराई हुई सम्पत्ती को कब्जा में रखना सबूत पाये जाने से धारा सदर के अन्तर्गत विधिवत्‌ गिफ्तार कर आरोपी हरिहर दास वैष्णव निवासी बरभांठा ब थाना सारंगढ़ एवं राज वैष्णव निवासी कठली थाना पुसौर को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।




अन्य सम्बंधित खबरें