news-details

बसना : गुढ़ियारी में कार्तिक राश पूर्णिमा का आयोजन 4 नवम्बर से, क्षेत्र के सुख समृद्धि के लिए किया जाएगा 365 दीपों का दीपदान

फुलझर अंचल में विगत सैकड़ो से चले आ रहे कार्तिक मास में होने वाले प्रसिद्ध राश पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन गुढ़ियारी में इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जावेगा। ग्रामीणों और नवयुवक समिति द्वारा 5 दिनों तक चलने वाले इस शरद पूर्णिमा महोत्सव में प्रतिदिन रात्रिकालीन विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा।

शुक्रवार 04 नवंबर 2022 को संध्या 05:00 बजे कलश एवं राधा कृष्ण, गोपियों सहित अनेक मूर्तियों का स्थापना किया जावेगा। रात्रि 08 बजे संस्कार साहित्य मंच के कवि मानकदास, सुकमोती चौहान, डिजेन्द्र कुर्रे, धनीराम नंद, रूखमणी भोई, गणपत दास, डिगेश्वर साहू, सुंदरलाल डड़सेना, परशुराम चौहान, गोकुलनंद, शंकर चौहान और प्रेमचंद साव द्वारा धमाका प्रस्तुति होगी।

शनिवार 05 नवम्बर को एकदिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन। रविवार 06 नवंबर को रात्रि मया के फुलवारी छत्तीसगढ़ी नाच गम्मत पार्टी संतपाली भंवरपुर सोमवार 07 को रात्रि जय मां शारदा छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी गम्मत कोसमी साल्हेभांठा, मंगलवार 08 नवंबर को रात्रि मोर मयारू मितान नाच पार्टी गंम्मत बांसकांटा तेंदूकोना और श्रृंगार छत्तीसगढ़ी लोककला मंच म्यूजिकल आर्केस्ट्रा नाइट खैरा और बुधवार 09 नवंबर को गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण कर प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

राश पूर्णिमा के दूसरे दिन शनिवार को 05 नवंबर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा जिसमें प्रथम पुरुस्कार 8001 रुपये, द्वितीय पुरुस्कार 6001 रुपये तृतीय पुरुस्कार 4001 रुपये, चतुर्थ पुरुस्कार 3001 रुपये, टूर्नामेंट के बेस्ट ऑल राउंडर को कलर टीवी के साथ बेस्ट केचर, बेस्ट रेडर पुरुस्कार प्रदान किये जायेंगे। मैच प्रो कबड्डी नियम के अनुसार होगा।

08 नवंबर दिन शुक्रवार को रात्रि 8:00 बजे मुख्य अतिथि छग वन विकास के अध्यक्ष व बसना विधायक राजा देवेंद्र बहादुर सिंह अध्यक्षता सुशीलकुमार दिवान सरपंच व ग्राम प्रमुख गुढ़ियारी विशिष्ट अतिथि कृषि उपज मंडी बसना के अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि मंजीत सिंह सलूजा, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष इश्तियाक खेरानी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष तौकीर दानी, तनवीर सईद, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बसना के अध्यक्ष विजय साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मंदाकिनी साहू, पूर्व युंका बसना विधानसभा अध्यक्ष खालिद दानी और भूकेल सरपंच सीडी बघेल मंचस्थ रहेंगे। अतिथियों द्वारा 365 दीपों का दीपदान कर गांव और क्षेत्र की खुशहाली के लिये पूजा अर्चना किया जावेगा कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को शामिल होने समिति द्वारा निवेदन कहा गया है।


अन्य सम्बंधित खबरें