news-details

युथ प्रवासी भारतीय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे - नितेश साहू

लोरमी विकासखंड के फुलवारी एफ गांव के निवासी नितेश साहू जो भारत सरकार से राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित है । इन्हें भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश,शासन द्वारा आयोजित 17 वा भारतीय प्रवासी दिवस पर 8 से 10 जनवरी को मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के प्रथम दिन का सत्र युवा पर रहेगा । जिसका थीम प्रवासी : अमृत काल में भारत की प्रगति के लिए विश्वसनीय भागीदार है इस सत्र में सहभागिता करेंगे। 

वहीं नितेश साहू ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के विकास में प्रवासी भारतीयों के योगदान की सराहना और संबंध को बढ़ाना है। इस आयोजन में विभिन्न देशों के राष्ट्रध्यक्ष, भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मंत्री, भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्री, विदेश मंत्री, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, सहित उच्च अधिकारी अलग -अलग दिन के विभिन्न सत्रो में शामिल होंगे। नितेश साहू ने पुर्व में भी विभिन्न अवसरों में राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया है इनके कार्यों की सराहना मुख्यमंत्री भी कर चुके हैं और राज्यपाल से सम्मानित भी हो चुके हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें