बसना : अधर में लटका तालाब सौंदर्यीकरण का कार्य, ठेकेदार बोले भुगतान नहीं इसलिए कार्य नहीं
बसना वार्ड क्रमांक 11 में विगत 2 महीनों से तालाब सौंदर्यीकरण का कार्य अधुरा
अटका पड़ा है. जिसका कारण ठेकेदार द्वारा कार्य राशि नहीं मिलना बताया जा रहा है.
वहीँ तालाब सौंदर्यीकरण का कार्य लटक जाने से नगरवासियों को अब भी उसके शुरू होने
का इंतज़ार करना पड़ रहा है.
बसना के पदमपुर रोड में वार्ड क्रमांक 11 में हो रहे तालाब के इस सौंदर्यीकरण
प्रकिया में अब तक केवल 30 प्रतिशत ही कार्य हो पाया. जिसके बाद भुगतान ना होने की
वजह से ठेकेदार द्वारा इसे अधुरा छोड़ दिया गया.
इस कार्य में स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर के इस तालाब को स्वच्छ बनाकर उसमे
गार्डन बनाना तथा नगरवासियों के बैठक की व्यवस्था की जानी थी लेकिन ऐसा कुछ भी
नहीं हो पाया. यदि यह कार्य पूर्ण हो जाता तो प्रातः और संध्या के समय बच्चों के
खेलने अथवा बुजुर्गों के व्यायाम करने के लिए एक सुन्दर स्थल बन सकता था. तथा नगर
के अंतिम छोर पर स्थित ये तालाब नगर की सुन्दरता भी बढ़ा सकता था.
वहीँ इस पुरे मामले को लेकर बसना नगर पंचायत के सी.एम.ओ. दिनेश यादव का कहना है कि ठेकेदार द्वारा दिए गए कार्य को तय सीमा में समाप्त नहीं किया गया है.
अब यहाँ देखने वाली बात यह होगी की यह कार्य पूर्ण होगा या नहीं या फिर बसना के गौरवपथ निर्माण की तरह आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी रहेगा.