news-details

महासमुंद : सर्व कुर्मी समाज महिला जिला अध्यक्ष बनी - निधि लोकेश चंद्राकर

सर्व कुर्मी क्षत्रिय समाज महिला प्रकोष्ठ महासमुंद की जिला स्तरीय बैठक महासमुंद में संपन्न हुई।कार्यक्रम का शुभारंभ जय जय श्री राम के उद्बोधन से किया गया।मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष लता रिशि चंद्राकर रहीं।कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ सर्व कुर्मी समाज महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशध्यक्ष तारा चंद्राकर ने की,बैठक में सामाजिक व्यवस्था के सुचारू संचालन एवं दशा व दिशा तय करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई, एवं वर्तमान जनपद सदस्य निधि लोकेश चंद्राकर के द्वारा कोविड के समय समाज क़े प्रति सेवा एवं राजनीतिक कार्यों में सेवा समर्पण की भावना को देखते हुए प्रबुद्ध जनो की आपसी सर्व सम्मति से महासमुंद की सर्व कुर्मी क्षत्रिय समाज महिला प्रकोष्ठ की जिलाअध्यक्ष मनोनीत किया गया है। 

निधि ने नियुक्ती होने पर श्रीफल भेट कर तिलक लगा कर सभी वरिष्टजनो का आशीर्वाद प्राप्त किया ,नव नियुक्त निधि लोकेश चंद्राकर ने सामाजिक वरिष्ठजनो को उदबोधित करते हुए कहा कि समाज के सर्वागीण विकास के लिए हम सबको मिलजुलकर समाज हित और जनहित में कार्य करना है। वर्तमान प्रदेशध्यक्ष तारा चंद्राकर ने कहा कि सही नेतृत्व से ही समाज की दिशा व दशा तय होती हैं, उन्होंने उम्मीद जताई कि निधि लोकेश चंद्राकर के रूप में सर्व कुर्मी समाज को जिलाअध्यक्ष के रूप में योग्य और मेहनती नेतृत्वकर्ता मिली है, इनके नेतृत्व में समाज सर्वागीण विकास की ओर अग्रसर होगा,राष्ट्रीय अध्यक्ष लता रिशि चंद्राकर जी ने कहा कि संगठन का काम समाज के लोगों को जोड़ना और समाज के कल्याण और विकास के लिए सेवा करना है ।धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए लता रिशि चंद्राकर जी ने कहा कि मैं करूं, तुम करो, कुछ हो नहीं सकता, कम करें, हम सब मिलकर करें, क्या हो नहीं सकता।अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।

बैठक में न्याय कमेटी उपाध्यक्ष मीना कोमल चंद्राकर पुष्पा चंद्राकर, मीना गिरिजा चंद्राकर, भारती राजेंद्र चंद्राकर ,प्रतिभा चंद्रिका चंद्राकर,स्मिता चंद्राकर, शकुन चंद्राकर सरपंच कामिनी चंद्राकर ,सुधा चंद्राकर निर्मला चंद्राकर,नमिता चंद्राकर, रिया चंद्राकर कोमल चंद्राकर कोमखान लोकेश चंद्राकर जनपद प्रतिनिधि आदि वरिष्ठजन उपस्थित रहकर सभी ने नई जिम्मेदारी के लिए निधि को बधाई एवं शुभकामनाए दी.


अन्य सम्बंधित खबरें