
कोमाखान : शराब दुकान के पास धारदार हथियार लेकर लोगों को डराने वाला गिरफ्तार.
कोमाखान पुलिस ने 11 जून 2024 को मुखबिर की सुचना पर कोमाखान शासकीय शराब दुकान के पास एक व्यक्ति को अपने हाथ में धारदार हथियार लोहे का चापड़ (कत्ता) लेकर हवा में लहराते आने जाने वाले लोगो को डराते धमकाते हुए गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति कोमाखान शासकीय शराब दुकान के पास एक व्यक्ति अपने हाथ में लोहे का चापड़ (कत्ता) लेकर हवा में लहराते हुये लोगों को डराते धमकाते हुये मिला, जिसे घेराबंदी कर पकड़े और उस व्यक्ति का नाम पता पुछने पर वह अपना नाम हेमन्त सतनामी उर्फ लल्लू सतनामी पिता सुफल सतनामी उम्र 35 साल साकिन वार्ड नंबर 14 खोफेतरा खरियार रोड जिला नुआपाड़ा (उड़िसा) का निवासी होना बताया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी हेमन्त सतनामी उर्फ लल्लू सतनामी के कब्जे से एक नग लोहे का धारदार चापड (कत्ता) जिसकी धार वाला भाग की लंबाई 9.05 इंच एवं मुठ वाला भाग की लंबाई 4.5 इंच कुल 14 इंच, बीच वाले भाग की गोलाई 5.05 इंच व चौडाई 2.07 इंच कीमती 500 रूपये को जप्त किया गया. तथा आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से गिरप्तार कर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया.