news-details

CG : रेलवे ट्रैक पर मिली 2 युवकों की लाश, इलाके में फैली सनसनी

रायगढ़। बुधवार को सुबह चक्रधर नगर थाना क्षेत्र स्थित चक्रधर नगर रेलवे क्रासिंग के 200 मीटर के दायरे में 2 युवकों का शव मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि सुबह 6 बजे तक ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि हावड़ा से मुंबई की ओर जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ी से एक युवक की गिरने से मौत हुई है वहीं दूसरे युवक का शरीर 2 भाग में कट गया है।


पुलिस की पड़ताल में पता चला है कि रेलवे क्रासिंग के बगल मिली लाश 40 वर्षीय ओमप्रकाश महंत पिता कुसवा दास महंत निवासी ग्राम डूमरपारा थाना बाराद्वार की है, जो कि रायगढ़ सिंधी कालोनी में किराए के मकान में रहता था। मंगलवार की शाम 4 बजे से घर से घूमने जाने की बात बच्चों से कहकर घर से निकला था। शाम होने के बाद घरवाले उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। इस दौरान बुधवार को सुबह रेलवे क्रासिंग चक्रधर नगर के समीप शव मिलने की सूचना पर आकर देखे और मृतक की पहचान ओमप्रकाश के रुप में की। वहीं दूसरे मृतक की अब तक कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मृतक के शव को मर्चुरी में रखकर परिजनों की तलाश में जुटी हुई है। मृतक ओमप्रकाश महंत के शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में परिजनों की उपस्थिति में कराया गया।





अन्य सम्बंधित खबरें