CG : गर्ल्स हॉस्टल में 12वी की छात्रा की संदिग्ध मौत
रायगढ़। जूटमिल थाना क्षेत्र स्थित पटेलपाली के वेदिक इंटरनेशनल स्कूल के गर्ल्स हॉस्टल में सोमवार सुबह एक 17 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह खबर शहरभर में चर्चा का विषय बन गई है। हाईटेक सुविधाओं और महंगे फीस के लिए मशहूर इस स्कूल की प्रबंधन व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।सूत्रों के अनुसार, मृतिका छात्रा ग्राम पोता, थाना मारखरौदा, जिला सक्ति की निवासी थी।
जानकारी के अनुसार, छात्रा पिछले दो दिनों से सर्दी और बुखार से जूझ रही थी। सोमवार सुबह वह फ्रेश होने के लिए बाथरूम गई लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं निकली। अन्य छात्राओं ने जब देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है, तो प्रबंधन को सूचना दी। दरवाजा खोलने पर छात्रा बाथरूम में बेहोश पड़ी मिली। आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन ने उसे शहर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों का कहना है कि छात्रा की मौत स्कूल परिसर में ही हो चुकी थी। मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने बिना कोई ठोस कारण बताए अचानक स्कूल में छुट्टी की घोषणा कर दी। सोमवार को 10वीं और 12वीं कक्षाओं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं भी रद्द कर दी गईं।
वेदिक इंटरनेशनल स्कूल शहर के सबसे प्रतिष्ठित और महंगे स्कूलों में से एक है। बावजूद इसके, इस प्रकार की लापरवाही का सामने आना प्रबंधन की कार्यशैली पर बड़ा धब्बा है। घटना के बाद से अभिभावकों और शहरवासियों में रोष है। लोग स्कूल प्रबंधन से स्पष्ट जवाब की मांग कर रहे हैं। यह घटना स्कूल के प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस और प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।