news-details

पिथौरा : छत्तीसगढ़ दिव्यांग अधिकारी कर्मचारी संघ ने किया आठवां वेतन आयोग का स्वागत….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार का जताया आभार….

केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आठवें वेतन आयोग के घोषणा का छत्तीसगढ़ दिव्यांग अधिकारी कर्मचारी संघ ने स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
संघ के प्रांताध्यक्ष अध्यक्ष पुकराम कुर्रे ने बताया कि आठवां वेतन आयोग को लेकर कर्मचारियों में असमंजस की स्थिति थी। ऐसा लग रहा था कि यह आएगा कि नहीं लेकिन जैसा कि सरकार ने आठवां वेतन आयोग की घोषणा कर दी।

इससे कर्मचारियों की चिंता दूर हो गई है। अब जब केंद्र सरकार के कर्मचारियों को आठवां वेतनमान मिलेगा तो स्वाभाविक रूप से देश के विभिन्न राज्यों में भी राज्य सरकारों के द्वारा आठवां वेतन आयोग का घोषणा किया जाएगा। निश्चित रूप से इसका लाभ सभी कर्मचारियों को मिलेगा।

प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष पुकराम कुर्रे ने कहा कि हर 10 वर्ष में कर्मचारियों के लिए नया वेतन आयोग का गठन होता है। इससे पूर्व 2016 में कर्मचारियों के लिए सातवां वेतन आयोग बना था। उम्मीद है कि आठवां वेतन आयोग से कर्मचारियों के वेतन में 30 से 40 % की वृद्धि होगी। जिससे कर्मचारियों को महंगाई से निजात मिलेगा।

पुकराम कुर्रे ने राज्य सरकार से मांग की है कि अति शीघ्र राज्य सरकार भी आठवां वेतन आयोग का घोषणा करें जिसका लाभ राज्य के कर्मचारियों को मिलने लगेगा।
“छत्तीसगढ़ दिव्यांग अधिकारी कर्मचारी संघ ” के प्रदेश संयोजक मनोज कुमार महिलांगे ,हरि सिंह झा, सुरेश कुमार दास, ईश्वर लाल सोनी, जयप्रकाश बंजारे, शफिक अहमद खान, योगेंद्र ध्रुव, संजय कुमार बंजारे, डा.चंद्रशेखर साहू, राकेश पटेल, श्रीमती गुलाबी पटेल, श्रीमती केशर जोशी, श्रीमती चंद्रिका महिलांगे , श्रीमती अनुपा ध्रुव संघ के जिलाध्यक्ष व ब्लाक आदि ने आठवां वेतन आयोग का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है । उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ दिव्यांग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी पालेश्वर सिंह ठाकुर द्वारा दी गयी ।




अन्य सम्बंधित खबरें