news-details

CG: धान खाली कर वापस जा रही ट्रैक्टर नदी में गिरी, पूर्व सरपंच के बेटे की मौत

बिलासपुर | जिले के कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम खोंगसरा में एक दर्दनाक घटना घटी, जब धान खाली कर लौट रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सरगोड़ नदी में गिर गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक मोनू धुर्वे, जो ग्राम मोहली के पूर्व सरपंच रामलाल धुर्वे का पुत्र था, की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत बेलगहना पुलिस चौकी को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।


मिली जानकारी के अनुसार, पुल के दोनों किनारों पर बैरिकेड न होने के कारण यह हादसा हुआ। स्थानीय लोग इस समस्या की ओर पहले भी ध्यान आकर्षित कर चुके थे, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। यह घटना पुल की खामियों और सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर करती है।





अन्य सम्बंधित खबरें