
बसना : 4 लीटर देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब जप्त
बसना पुलिस ने 02 फरवरी 2025 को मुखबिर की सुचना पर पैदल जा रहे एक व्यक्ति से अवैध शराब जप्त किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम हाड़ापथरा से साल्हेझरिया जाने का रास्ता में एक व्यक्ति अवैध रूप से महुआ शराब लेकर पैदल जा रहा है, जिसकी सुचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर एक व्यक्ति कुमार साव पिता दशाराम साव उम्र 55 साल निवासी आमापाली के हाथ में रखे थैला कि तलाशी ली, जिस पर थैला के अंदर दो सफेद रंग के दो, दो लीटर वाली प्लास्टिक बाटल में भरी 04 लीटर देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 800 रूपये रखे मिला जिसे बरामद कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध कायम किया गया.
अन्य सम्बंधित खबरें