news-details

बसना : चार अलग-अलग मामलों में अवैध शराब पर कार्यवाही, 14 लीटर शराब जप्त.

बसना पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर चार अलग-अलग मामलों में अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए धारा 34(1)-LCG का प्रकरण दर्ज किया है.

जिसमे मंडी के पीछे ग्राम तोषगांव में आरोपी दिलीप ओगरे पिता शिव कुमार ओगरे उम्र 32 साल निवासी अखराभांठा के कब्जे से दो हरे रंग की 02-02 लीटर वाली प्लास्टिक बाटल में भरा हुआ कुल 04 लीटर हाथ भट्ठी देशी महुआ शराब किमती 800 रूपये को जप्त किया गया है.

बसुंला चौक से अरेकेल मार्ग पर आरोपी कमलेश प्रसाद भारद्वाज पिता पप्पू राम भारद्वाज निवासी अखराभांठा टुकडा, के कब्जे एक सफेद प्लास्टिक थैला के अंदर दो लीटर वाली हरे रंग की बाटल में भरी 02 लीटर महुआ शराब कीमती 400 रूपये को जप्त किया गया है.

इसी तरह मेन रोड किनारे ग्राम पीलवापाली में आरोपी किरण चन्द्र साव पिता पुरूषोत्तम साव उम्र 26 साल निवासी पीलवापाली के कब्जे से दो सफेद रंग की 02-02 लीटर वाली प्लास्टिक बाटल में भरा हुआ कुल 04 लीटर हाथ भट्ठी देशी महुआ शराब किमती 800 रूपये को जप्त किया गया है.

तथा ग्राम पिरदा में आरोपी मलय सोनी पिता परशुराम सोनी उम्र 42 साल निवासी पिरदा के कब्जे से एक सफेद रंग के पांच लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन में भरी करीबन 04 लीटर देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 800 रूपये को जप्त किया गया है.





अन्य सम्बंधित खबरें