
बसना : घरेलु बात पर आपस में विवाद कर रहे पति-पत्नी से चार लोगों ने की मारपीट.
बसना थाना अंतर्गत ग्राम पंडरीपानी में घरेलु बात पर आपस में विवाद कर रहे पति-पत्नी से चार लोगों ने मारपीट की, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंडरीपानी निवासी विमला विश्वकर्मा का 06 फरवरी 2025 को रात्रि 11 बजे के आसपास उसके पति के साथ घरेलू बात पर विवाद हो रहा था, उसी समय गांव के चमार सिंह सिदार, जगमोहन सिदार, बालचंद सिदार और किरीसाय विश्वकर्मा आये और क्यों विवाद कर रहे हो कहने लगे. जिसपर विमला के पति ने उन लोगों को बोला कि हम लोग पति-पत्नी विवाद हो रहे हैं तो आप लोगों को क्या मतलब, ऐसा कहने पर सभी एक राय होकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए विमला के पति को हाथ मुक्का से मारपीट किये तथा जगमोहन सिदार अपने पास रखे डण्डा से मारपीट किया.
जिसपर विमला बीच बचाव करने गयी तो उसे भी बालचंद सिदार ने धक्का देकर नीचे जमीन पर गिरा दिया, घटना के समय गांव का चंदन सिदार घटना को देखा सूना व बीच बचाव किया है. मारपीट करने से विमला के पति के बांए पैर, बांए हाथ, कमर, पीठ में तथा मेरी दाहिने हाथ में चोंट लगा है.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.