
बसना : मुखबिर की सुचना पर 2.70 लाख रुपये का गांजा जप्त
बसना पुलिस ने 10 फरवरी 2025 को मुखबिर की सुचना पर एक व्यक्ति से करीब 2.70 लाख रुपये का गांजा जप्त किया है, जिसकी मात्रा 13.5 किलोग्राम बताई गई है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि पदमपुर रोड़ ओड़िशा की ओर से मोटरसायकल होण्डा साईन क्रमांक UP84AP0982 में एक व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन कर बसना की ओर आने वाला है. सूचना पर पुलिस ने पलसापाली बेरियर में पहुंचकर बेरियर में मुखबिर के बताये वाहन आने का नाकाबंदी कर इंतजार किया, जहाँ कुछ समय बाद पदमपुर रोड़ की ओर से मोटरसायकल होण्डा SP साईन क्रमांक UP84AP0982 में एक व्यक्ति सवार होकर आया, जिसे घेराबंदी कर रोका गया.
आरोपी का नाम रामशंकर नायक पिता सरमन सिंह उम्र 30 साल निवासी शास्त्री नगर थाना बिछवां जिला मैनपुरी उत्तरप्रदेश का रहने वाला बताया गया है, जिसके कब्जे से मोटरसायकल की पीछे सीट में एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर भूरा रंग के टेप से लपेटा हुआ 06 पैकेट अवैध मादक पदार्थ कुल वजन 13 किलो 700 ग्राम गांजा कीमती 2,70,000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त होण्डा SP साईन क्रमांक UP84AP0982 कीमती 50,000 रूपये एवं अन्य सामान कुल कीमती 3,26,000 रूपये को जप्त कर आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट का घटित होना पाये जाने से आरोपियो को गिरफ्तार किया गया.