
बलौदा : 03 लीटर महुआ शराब जप्त
बलौदा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 08 फरवरी 2025 को सुन्दर नगर बलौदा के पास आरोपी इन्दर कुमार सारथी के कब्जे से एक प्लास्टीक झोला के अंदर एक 02 लीटर क्षमता वाली प्लास्टीक बोतल में 02 लीटर महुआ एवं एक 02 लीटर क्षमता वाली प्लास्टीक बोतल में 01 लीटर महुआ शराब जुमला 03 लीटर महुआ शराब जप्त कर आरोपी इन्दर कुमार सारथी पिता गयाराम सारथी उम्र 30 साल निवासी टेमरी कृत्य धारा 34(1)(क) आबकारी एक्ट का होना पाये जानें से विधिवत गिरप्तार किया गया.
अन्य सम्बंधित खबरें