news-details

सरायपाली : अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत

सरायपाली थाना अंतर्गत गणपति टाटा मोटर्स के सामने एनएच 53 रोड बैतारी के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार 11 फरवरी 2025 को दोपहर करीब 01:30 बजे रामकृष्ण प्रधान का गणपति टाटा मोटर्स के सामने एनएच 53 रोड बैतारी के पास एक्सीडेंट हो गया, जिससे उसके सिर में चोंट लगने से खून निकल रहा था व मोटर सायकल HF डिलक्स क्षतिग्रस्त हालत में पड़ा था.

बताया गया रामकृष्ण प्रधान के मोटर सायकल HF डिलक्स क्रमांक CG06GY2437 को सामने विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर ठोकर मारकर एक्सीडेंट करने से सिर में गंभीर चोंट लगकर खून निकल रहा था, जिसे एंबुलेंस के माध्यम से शासकीय अस्पताल सरायपाली ले कर गये जहां डाक्टर द्वारा चेक करने पर रामकृष्ण की मृत्यु होना बताया गया.

मामले में पुलिस ने अज्ञात चालक के विरुद्ध अपराध धारा 106(1)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.





अन्य सम्बंधित खबरें