
सरायपाली : पी एम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय छिंदपाली में परीक्षा के समय तनाव प्रबंधन और आत्म हत्या रोक थाम पर कार्यशाला किया गया
12 फरवरी 2025 को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डॉ पी कुदेशिया सी एम एच ओ महासमुन्द, नीलू घृतलहरे डी पी एम व डॉ सी पी चंद्राकर नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के समन्वय से पी एम स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय छिंदपाली, सराईपाली में परीक्षा के समय तनाव प्रबंधन और आत्म हत्या रोकथाम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया!
84 छात्र छात्राओं व शिक्षक उपस्थित हुये
तनाव प्रबंधन के विभिन्न पहलू के बारे में बताया गया. सेवन मल्टीप्लाई, ब्रिथिंग एकसर साइज, इंडोर आउट डोर गेम, योगा मेडिटेशन, यू स्ट्रेस, डिस्ट्रेस के माध्यम से पी एम स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय छिंदपाली सराईपाली के प्रिंसिपल प्रशांत कुमार रहाटे, मुरलीधर बेहरा, मोनिका कॉउंसलर व अन्य टीचर उपस्थित हुये. मेडिकल कालेज सह जिला चिकित्सालय महासमुन्द स्पर्श क्लीनिक मनोरोग विभाग से राम गोपाल खूंटे मनोरोग सामाजिक कार्यकर्त्ता व स्टॉफ उपस्थित हुये
अन्य सम्बंधित खबरें