
OnePlus लवर्स के लिए बेहतरीन डील, 4500 रुपये सस्ता हो गया फोन
OnePlus स्मार्टफोन्स को बाजार में काफी पसंद किया जाता है. ऐसे में अगर आप 20 हजार रुपये की रेंज में एक बेहतरीन फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो OnePlus Nord CE 4 आपके लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है. दरअसल, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर इस फोन को काफी सस्ती कीमत में लिस्ट किया गया है. साथ ही, बैंक और कूपन ऑफर्स के जरिए इसे और किफायती बनाया जा सकता है.
लेकिन OneCard क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा जिसके बाद फोन की कीमत 19.499 रुपये हो जाती है. बता दें कि इस फोन को अप्रैल 2024 में 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया था जो अब 4500 रुपये सस्ता बाजार में उपलब्ध है.
लेकिन OneCard क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा जिसके बाद फोन की कीमत 19.499 रुपये हो जाती है. बता दें कि इस फोन को अप्रैल 2024 में 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया था जो अब 4500 रुपये सस्ता बाजार में उपलब्ध है.
फोन में 6.7 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है. ये डिस्प्ले 1080x2412 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.
इसके अलावा स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा. ये फोन Android 14 पर आधारित OxygenOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.
पावर के लिए स्मार्टफोन में 5,500mAh की दमदार बैटरी दी गई है. ये बैटरी 100W के SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
स्मार्टफोन में 50MP के प्राइमरी कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ) के साथ एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस उपलब्ध कराया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 5G, 4G LTE, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.4, GPS, USB Type-C पोर्ट जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं. फोन की लंबाई 162.5 मिमी, चौड़ाई: 75.3 मिमी, मोटाई: 8.4 मिमी और वजन 186 ग्राम है.
नीचे अमेजोन लिंक
https://www.amazon.in/OnePlus-Nord-Lite-128GB-Storage/dp/B0992DXC4P?th=1