
बसना : ग्राम गढ़फुलझर से 20 लीटर महुआ शराब जप्त.
बसना पुलिस ने 13 फरवरी को मुखबिर की सुचना पर ग्राम गढ़फुलझर से करीब 20 लीटर महुआ शराब जप्त किया है.
मिली जनाकारी के अनुसार 13 फरवरी 2025 को पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली की ग्राम गढ़फुलझर का खेमलाल साव नामक व्यक्ति अपने घर के बगल में अवैध शराब रखकर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहा है, प्राप्त सूचना पर पुलिस मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ी. जिसका नाम खेमलाल साव पिता गयाराम साव उम्र 50 वर्ष, ग्राम गढ़फुलझर का निवासी बताया गया है. जहाँ मौके पर तलाशी के दौरान एक पीला गुलाबी रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर दो सफेद रंग की पॉलिथिन में भरा हुआ 05-05 लीटर कुल 10 लीटर देशी महुआ शराब किमती 2000 रूपये, एक हरे रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर एक सफेद रंग की पॉलिथिन में भरा हुआ 05 लीटर देशी महुआ शराब किमती 1000 रूपये, एक नीला रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर एक सफेद रंग की पॉलिथिन में भरा हुआ 05 लीटर देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब किमती 1000 रूपये, कुल जुमला 20 लीटर महुआ शराब किमती 4000 रूपये को रखे मिला जिसे पुलिस ने जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.