news-details

सिघोड़ा : अपनी बच्ची को खोज रही महिला से मारपीट

सिघोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम छुईपाली में एक व्यक्ति ने अपनी बच्ची को खोज रही महिला से मारपीट की, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

ग्राम छुईपाली निवासी ललिता मुण्डा ने बताया कि वह मजदुरी का काम करती है, तथा उसके 07 बच्चे है. 13 फरवरी 2025 को रात्रि 08:30 बजे उसकी एक लड़की मोहल्ले में रोजाना की भांति खेलने गयी थी. इसी दौरान गंगा मुण्डा मोटर सायकल से घर जा रहा था जिसे ललिता को देख कर बोली की मेरी लड़की घर में नही है जिसे पता करने तुम्हारे घर से आ रही हूं, इतने में गंगा मुण्डा ललिता को बोलने लगा ज्यादा बच्चा क्यो पैदा कर ली है, गली गली में ढुंढ रही हो तब ललिता बोली की, बच्चा मैं पैदा कि हूं मैं पालन पोषण कर रही हूं तुमको क्या करना है. इतने में गंगा मुण्डा ललिता को मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर बराबरी कर रहे हो कहकर पास में पड़े डंडा से ललिता को मारपीट किया, तब वह बचाव बचाव करके चिल्लाई, तो गंगा बोल रहा था आज तुमको जान से खत्म कर दुंगा यहा बचाने वाला कोई नही है कहकर हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट कर रहा था. जिससे ललिता जमीन में गिर गयी. और किसी तरह जान बचाकर घर जाकर घटना की बात अपने पति को बताई.

मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.





अन्य सम्बंधित खबरें