
बलौदा : 4 लीटर महुआ शराब जप्त
बलौदा पुलिस ने 13 फरवरी 2025 को मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को ग्राम अर्तुण्डा से बनोभांठा जानें का कच्चा रास्ता में महुआ शराब रखकर बिक्री हेतु ग्राहक का तलाशते पकड़ा है.
पुलिस ने उक्त आरोपी प्रेमलाल बरिहा पिता पवित्र बरिहा उम्र 36 वर्ष निवासी बनोभांठा के झोला के अंदर लगभग 04 लीटर महुआ शराब जप्त कर आरोपी प्रेमलाल बरिहा पिता पवित्र बरिहा उम्र 36 वर्ष का कृत्य धारा 34 (A) आबकारी एक्ट का होना पाये जानें से आबकारी एक्ट पंजीबध्द किया है.अन्य सम्बंधित खबरें