
CG : जीत का जश्न मना रहे पार्षदों की DJ हुई जप्त।
नगरीय निकाय चुनाव के नगर पंचायत बसना में जीत का जश्न मना रहे दो पार्षदों की DJ जप्त कर ली गई।
बताया जा रहा है कि बसना नगर से वार्ड नंबर 14 और 15 से पार्षद चुनाव जीतने के बाद इल्लु और आमरीन नगर में अपनी DJ रैली निकालकर जीत का जश्न मना रहे थे। जिसे बसना के शहीद वीरनारायण सिंह चौक में बसना पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया।
अन्य सम्बंधित खबरें