news-details

किसानों की फसल खराब हो जाए तो सरकार करेगी उसकी भरपाई, इस योजना के तहत करें आवेदन मिलेगा लाभ

भारत एक कृषि प्रधान देश है देश की कुल आबादी का एक बहुत बड़ा हिस्सा आज भी खेती के जरिए ही अपने जीवन का गुजारा करता है. किसानों को खेती के दौरान बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.


भारत सरकार भी देश के किसानों के लिए अलग-अलग तरह की बहुत सी योजनाएं चलाती है. इन योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों किसानों को होता है. किसानों के अलग-अलग जरूरत के आधार पर सरकारी योजना चलाती है.किसान को अपनी फसल को खराब होने से बचाना होता है. लेकिन कई बार प्राकृतिक आपदाओं के चलते हैं. किसानों की फसल को नुकसान हो जाता है. 


और किसानों को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ जाता है.सरकार इसके लिए भी किसानों के लिए योजना चलाती है. भारत सरकार ने इसके लिए साल 2016 में फसल बीमा योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत भारत सरकार फसल खराब होने पर किसानों को बीमा देती है.


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में उन किसानों को जरूर लाभ लेना चाहिए जो छोटे स्तर पर खेती करते हैं. सीमांत किसानों के लिए यह योजना काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. क्योंकि अगर उनकी फसल खराब हो जाए. 

तो सरकार उसकी भरपाई करेगी.जो किसान बटाई पर खेती करते हैं. जिनके पास खुद की जमीन नहीं है वह भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं. तो जिन किसानों ने खेती के लिए लोन लिया है. 


पीएम फसल बीमा योजना के तहत उन्हें भी आवेदन करना जरूरी है. ताकि नुकसान न हो.बता दें फसल बीमा से बाढ़, सूखा, ओलावृष्टि, चक्रवात और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से फसल को नुकसान होने पर सरकार की ओर से उसकी भरपाई की जाती है. इसलिए पीएम फसल बीमा योजना में आवेदन करना एक बढ़िया कदम साबित हो सकता है.



अन्य सम्बंधित खबरें