
कोमाखान : पुरे परिवार को टंगिया में काट देने की धमकी पर मामला दर्ज
कोमाखान थाना अंतर्गत टुहलू चौकी में जान से मारने की धमकी देने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई है.
शिवचरण कुर्रे ग्राम खट्टी निवासी को 13 जनवरी 2025 को 6:00 बजे के करीब आशाराम कुर्रे पिता खसवा कुर्रे के द्वारा घर के दरवाजा में आकर गाली गलौच करते हुए पूरा परिवार को टंगिया में काट देंगे कह कर जान से मारने की धमकी दिया, जिसका ऑडियो रिकॉर्डिंग भी फोन में किया गया है.
उक्त घटना से शिवचरण एवं उसका पूरा परिवार आशाराम कुर्रे से डरे हुए हैं. प्रार्थी के लिखित आवेदन पर आरोपी आसाराम कुर्रे के विरुद्ध अपराध धारा 296, 351(2) BNS का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया.
अन्य सम्बंधित खबरें