
कोमाखान : प्लास्टिक बोरी के अंदर मिला 3 किलो गांजा.
कोमाखान
पुलिस ने 15 फरवरी 2025 को टेमरी नाका के पास मुखबिर सूचना के आधार पर विधिवत
कार्यवाही करते हुए आरोपियो देवेन्द्र सिन्हा पिता स्व0 गुरूदयाल सिन्हा उम्र 18
साल 05 माह, वार्ड क्रमांक 05 नक्टा तालाब के पास अभनपुर एवं अमन वर्मा पिता हिराम
वर्मा उम्र 20 साल, बडे उरला अभनपुर के संयुक्त कब्जे से 01 नग सफेद रंग की
प्लास्टिक बोरी के अंदर 03 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा कीमती 45000/-
रूपये को जप्त कर मौके पर आरोपियो के विरूध्द धारा 20(ख)NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही कर अपराध पंजीबद्ध किया.
अन्य सम्बंधित खबरें