news-details

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त इस फरवरी को होगी जारी ,कर लीजिए ये काम नहीं तो खाते में नहीं आएंगे 2000 रुपए

किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए भारत सरकार ने 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी. ऐसे में,अन्नदाताओं के लिए अच्छी खबर है पांच दिन बाद उनके खातों में 19वीं किस्त के 2000 रुपये आ जाएंगे. 

पीएम मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पैसे किसानों के खाते में डालेंगे. वहीं, 18वीं किस्त 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र के वाशिम से प्रधानमंत्री द्वारा जारी की गई थी.

सरकार अब तक 18 किस्तें जारी कर चुकी है. तब 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे. इस योजना के तहत पात्र किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. तीन किस्तों में 2-2 हजार रुपये किसानों के बैंक खातों में डाले जाते हैं.

19वीं किस्त के लिए e-KYC जरूरी

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है. आप पीएम किसान की वेबसाइट से घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन से ई-केवाईसी कर सकते हैं.

इसके लिए आपको http://pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर आपको फार्मर कॉर्नर लिखा नजर आएगा. इसके नीचे आपको ई-केवाईसी का ऑप्शन नजर आएगा. इस पर आपको क्लिक करना होगा. फिर आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा। ऐसा करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा। ओटीपी भरते ही आपकी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है. इसकी मदद से किसान आसानी से चेक कर सकते हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त मिलेगी या नहीं. ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम.

सबसे पहले आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं. अब farmer corner पर क्लिक करें.

नया पेज ओपन होगा. यहां पर beneficiary list ऑप्शन को सेलेक्ट करें.

एक फॉर्म खुलेगा. इसमें पहले राज्य, फिर जिला, ब्लॉक और गांव का नाम सेलेक्ट करें.

सभी जानकारी को भरने के बाद get report पर क्लिक करें.

ऐसा करते ही आपके सामने आपके गांव के पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी.
लिस्ट में अगर आपका नाम है, तो आपके खाते में भी पैसे आएंगे.



अन्य सम्बंधित खबरें