news-details

बसना : रोज रोज गाली देता है कहकर चार लोगों ने की मारपीट

बसना थाना के भंवरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम लिमदरहा में चार लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट की जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

सुरज भोई उम्र 20 वर्ष निवासी लिमदरहा ने बताया कि 6 फरवरी 2025 को उसके पिताजी नंदकुमार भोई, बाड़ी तरफ बने नया घर में रखे भेड़ है, उसमें घरवाले आग नही जलाये थे तो सूरज के पिताजी घरवाले को गाली दे रहे थे और नया मकान में जाकर भेड़ के लिये आग जला रहे थे. तभी करीबन 7 बजे रात्रि उनके घर के पड़ोसी महेन्द्रो भोई निलाराय भोई, कुमारी भोई और हस्तीना भोई चारो, हम लोग को नंदकुमार भोई रोज रोज गाली देता है. कहकर घर के अन्दर चारो घुसकर सूरज के पिताजी को मॉ बहन की अश्लील गंदी गंदी गाली गलौच कर महेन्द्रो भोई अपने हांथ में रखे डण्डा से मारपीट किया जिससे नंद कुमार के बांया पैर में चोट लगा है व इलाज कराने के लिए शासकीय अस्पताल बसना ले जाकर रात्रि 01.30 बजे भर्ती करने पर सुबह डॉक्टर द्वारा रिफर कर दिया गया.

मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 331(4)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.





अन्य सम्बंधित खबरें