news-details

बसना : तुमसे प्यार करता हूँ कहकर महिला से की छेड़छाड़, काउंटर मामला दर्ज.

बसना थाना क्षेत्र में एक महिला ने 14 अपने साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत पुलिस से की है.

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अंकोरी टांडा में एक महिला 14 फरवरी 2025 को सुबह करीबन 10 बजे अपने पुत्री को आंगनबाडी लेकर जा रही थी, लेकिन आंगनबाडी बंद होने से वह वापस अपने घर आ रही थी तो, एक अन्य महिला ने उसे अपने घर बुलाया, जहां पहले से उसका पड़ोसी चन्द्रशेखर नायक घर में था.

इसी दौरान प्रार्थी महिला के आते ही चन्द्रशेखर ने महिला से मैं तुमसे प्यार करता हूँ कहकर महिला का हाथ पकड़कर अपनी ओर खिचा और उसके साथ छेड़छाड़ की, जिसे महिला द्वारा मना करने पर जान से मारने की धमकी दिया. जिसके बाद महिला अपने घर जाकर इस घटना के बारे में अपने पति को बताई.

मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 351(2)-BNS, 74-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.

वहीँ चन्द्रशेखर नायक की माँ ने भी पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि दो महिना पूर्व उसके पुत्र चन्द्रशेखर नायक से महिला मोबाईल से बात करती थी जिस वजह से 15 फरवरी 2025 के रात 10 बजे उसका पति वासुदेव नायक उनके घर के सामने आकर लड़ाई झगड़ा करने लगा और पुरे परिवार को जान से मार दूंगा करके धमकी दिया.

सुशीला की शिकायत पर धारा 296-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध किया गया है.





अन्य सम्बंधित खबरें